रील बनाने बाली महिला को पुलिस ने पकड़ा, थाने पर आकर मांगी माफी, बोली - फॉलोअर्स बढ़ाने डाली थी वीडियो viral reel

Shivpuri First
0


सोशल मीडिया पर लड़कियों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी वायरल रील बनाने वाली महिला तक बदरवास पुलिस ने पहुंचकर वायरल रील का खुलासा कर दिया है। अशोकनगर जिले की रहने वाली महिला को पकड़कर थाने लाया गया था। यहां उसके द्वारा सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी गई है।


बता दें 1 मार्च को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लड़कियों को खरीदने और बेचने से जुड़ी रील डाली गई थी। वीडियो को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव और थाना प्रभारी बदरवास विकास यादव को मामले की जांच सौंपी गई।


रील बनाने वाली महिला की पहचान - 


पुलिस जांच में पता चला कि वीडियो रचना दोहरे (23 वर्ष), निवासी ग्राम बमुरिया, थाना नईसराय, जिला अशोकनगर द्वारा बनाया गया था। पूछताछ में रचना ने बताया कि वह किसी भी प्रकार के ग़ैरकानूनी काम में शामिल नहीं है। उसने यह रील सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि और फॉलोअर्स बढ़ाने के मकसद से बनाई थी।


महिला ने स्वीकार की गलती - 


रचना दोहरे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि वह अशिक्षित है और उसे इस तरह के वीडियो बनाने के दुष्प्रभाव की जानकारी नहीं थी। उसने भविष्य में ऐसा दोबारा न करने का लिखित बयान दिया और माफीनामा का वीडियो भी पुलिस को सौंपा।


पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए, चूंकि महिला तीन छोटे बच्चों की मां है, इसलिए उसे सख्त समझाइश देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने उसके पति को भी इस संबंध में समझाया ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।


पुलिस की अपील - 


एसपी अमन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक या ग़लत जानकारी पोस्ट करने से बचने की अपील की। साथ ही नागरिकों से आग्रह किया कि यदि उन्हें इस तरह की कोई संदिग्ध या गैरकानूनी गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)