मिष्ठान भंडारों पर खाद्य सुरक्षा दल के डाले छापे, भरे सैंपल

Shivpuri First
0


 

शिवपुरी में खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने के लिए कलेक्टर शिवपुरी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा दल ने शिवपुरी शहरी क्षैत्र में संचालित 4 मिष्ठान भंडारों पर छापामार कार्यवाही करते हुए सैंपल भरकर परीक्षण हेतु भेजा गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह जिला अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौघरी द्वारा जिले में खाद्य पदार्थो में मिलावट  रोकने के सख्त निर्देश प्रदाय किए हैं। जिसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  शिवपुरी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा तथा नापतौल नियंत्रक आरके चतुर्वेदी कर दो सदस्यीय दल बनाया गया। दल द्वारा शिवपुरी शहरी क्षैत्र में संचालित  माही स्वीट्स एवं ब्रेकर्स पोहरी बस स्टेण्ड से मिल्क केक का सैंपल, प्रीति दूध डेयरी एवं स्वीट्स फतेहपुर चौराहा से मावा वर्फी का सैंपल, गुप्ता मिष्ठान भंडार फिजिकल रोड से दूध के लडडू तथा गोयल स्वीट्स एण्ड डेयरी अस्पताल चौराहा से मावा का सैंपल लिया जाकर परीक्षण के लिए भेज दिया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)