शनिचरी अमावस्या पर पारागढ़ किले पर लगा विशाल मेला

Shivpuri First
0





शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कोलारस तहसील क्षेत्र के घनघोर जंगल में स्थित पारागढ़ किले पर शनिचरी अमावस्या के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। यह मेला सैकड़ों वर्षों पुराने राजा शासन काल के दौरान बने शनि मंदिर में आयोजित किया जाता है। हर वर्ष शनि जयंती एवं शनिचरी अमावस्या के दिन यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं।


शनिवार को कोलारस, शिवपुरी और गुना सहित अन्य स्थानों से हजारों भक्त शनि मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। शनि से पीड़ित और पूर्व में मन्नत मांग चुके श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार जूते, वस्त्र और बाल दान किए। भक्तों ने सिंध नदी में स्नान कर शनि देव की पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में हवन-पाठ किया।


मेले में शामिल होने और शनि देव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने कठिन रास्ते की परवाह किए बिना अपनी श्रद्धा दिखाई। तीन किलोमीटर का दुर्गम मार्ग होने के बावजूद हजारों श्रद्धालु मोटरसाइकिल, कार और अन्य साधनों से मंदिर पहुंचे और शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह वार्षिक मेला धार्मिक आस्था और परंपरा का प्रतीक बन गया है, जहां हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)