माधव टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-4 ने किया शिकार, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें madhav tiger reserve

Shivpuri First
0


शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व में पन्ना से लाई गई बाघिन एमटी-4 ने अब अपना इलाका बना लिया है और शिकार भी करना शुरू कर दिया है। हाल ही में उसने बैल का शिकार किया, जिसके बाद एक वाइल्ड लाइफ यूट्यूबर ने उसे शिकार के पास बैठे कैमरे में कैद किया। इन तस्वीरों को माधव टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अपने आधिकारिक इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर साझा किया और यूट्यूबर को धन्यवाद दिया।




यूट्यूबर ने उपलब्ध कराई तस्वीरें


बाघिन एमटी-4 की यह तस्वीरें अब तक की सबसे बेहतरीन फोटोज़ में से एक मानी जा रही हैं। यह पहली बार है जब किसी पर्यटक ने बाघिन को शिकार के पास बैठे हुए कैमरे में कैद किया है। इस उपलब्धि को टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी सराहा और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।


अब नीलगाय बनी शिकार


माधव टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने हाल ही में जंगल में कुछ सामान्य नीलगाय भी छोड़ी हैं। शुक्रवार को पर्यटकों ने बाघिन एमटी-4 को नीलगाय का शिकार करते और पास में बैठे हुए देखा। यह घटना सेलिंग क्लब क्षेत्र के पास हुई, जहां से कुछ अन्य पर्यटकों ने भी बाघिन की तस्वीरें लीं।


माधव टाइगर रिजर्व के निदेशक उत्तम शर्मा ने बताया कि बाघिन एमटी-4 अब पूरी तरह से अपने नए क्षेत्र में स्थापित हो चुकी है और लगातार शिकार कर रही है। इससे यह साबित होता है कि उसे जंगल के माहौल में ढलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)