सर्किल जेल में मनाया गया भाईदूज का पर्व, भाईदूज पर 242 पुरुष एवं 11 महिला बंदियों से हुई मुलाकात, हुए भावुक

Shivpuri First
0


होली पर भाईदूज के अवसर पर सर्किल जेल शिवपुरी सहित अधीनस्थ जिला जेलों में बंदियों की बहनों और परिजनों ने अपने भाईयों से मिलकर पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। जेल प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत सुव्यवस्थित तरीके से मुलाकात संपन्न हुई।


शिवपुरी सर्किल जेल में इस विशेष मौके पर 242 पुरुष एवं 11 महिला बंदियों से उनके परिजनों ने मुलाकात की। कुल 1012 लोगों, जिनमें बहनों सहित पुरुष परिजन भी शामिल थे, ने जेल परिसर पहुंचकर अपने बंदी भाई-बहनों से मुलाकात की और उन्हें तिलक कर आशीर्वाद दिया। इस दौरान बंदी सहित उनके परिजन भावुक नजर आये। 


जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सख्ती से नियमों का पालन कराया। मुलाकात के लिए आने वाली बहनों को पहले से तय प्रक्रिया के अनुसार सूचीबद्ध किया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली मुलाकात के दौरान बहनों ने अपने भाईयों को मिठाई, गजक और सोनपपड़ी (250 ग्राम तक) भेंट की।


जेल अधीक्षक ने बताया कि किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाइल, नकदी, पर्स या मादक पदार्थ लाने पर सख्त रोक थी। मुलाकात के दौरान केवल एक बार ही बंदियों को बुलाने की अनुमति दी गई, जिससे अव्यवस्था न हो। प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई टीका सामग्री (हल्दी, कुमकुम, अक्षत) से बहनों ने अपने भाईयों का तिलक किया और त्योहार की खुशी साझा की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)