शिवपुरी शहर के मानस भवन में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता दरबार आमजन की समस्या को सुना। इस केंद्रीय मंत्री से सीधे अपनी समस्या को अवगत कराने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद की जनसुनवाई में प्रशासन एक्टिव दिखा वहीँ कई लोगों की समस्या का मौके पर हल निकाला गया। तो वहीँ कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपनी समस्या लेकर पहुंचे लेकिन अपने सांसद से ना मिलपाने से नाराजगी जाहिर करते हुए दिखे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसुनवाई के दौरान परिषर में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। युवक केंद्रीय मंत्री से ना मिलपाने से खपा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत पकड़ लिया और कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई।
भूपेन्द्र मंत्री के पास पीएम आवास दिलाने के साथ उसकी शिक्षक की नौकरी जो कई साल पहले चली गई थी, उसे फिर मांगने आया था।