शिवपुरी जिले के कोलारस थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक अजय जाट को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन शिवपुरी अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई कोलारस क्षेत्र में लगातार संचालित हो रहे जुआ फड़ों पर प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण की गई है।
जानकारी के अनुसार, कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में यह स्पष्ट हुआ कि थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुआ फड़ संचालित हो रहे थे, लेकिन थाना प्रभारी अजय जाट द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि 1 फरवरी को पुनः जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना तेन्दुआ पुलिस बल के साथ कार्यवाही की गई, जिसमें 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, 10 कार, 11 बाइकें और 17 हजार रुपये नगद जब्त किए गए थे।
एसडीओपी विजय सिंह यादव की रिपोर्ट के आधार पर एसपी राठौड़ ने थाना प्रभारी अजय जाट के इस लापरवाह रवैये को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही और संदिग्ध आचरण माना और उन्हें थाना कोलारस से हटाकर पुलिस लाइन शिवपुरी अटैच करने के आदेश जारी कर दिए।
ये बनी मुख्य बजह -
उल्लेखनीय हैं कि कोलारस थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से जुआ फड़ संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं। लेकिन थाना प्रभारी अजय जाट ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जब एसपी राठौड़ को जानकारी मिली, तो उन्होंने स्वयं इस मामले में संज्ञान लेते हुए कोलारस थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। एसपी के आदेश के बाद हुई पुलिस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर जुआ संचालित होने का खुलासा हुआ, जिससे स्पष्ट हुआ कि थाना प्रभारी अजय जाट ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया था।