सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट के कारण कोलारस कस्बे में एक पिता को जेल की हवा खानी पड़ी। बेटे द्वारा बनाए गए वीडियो ब्लॉग में न सिर्फ अश्लील भाषा और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, बल्कि समाज में अशांति फैलाने वाली बातें भी कही गईं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिता को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, कोलारस कस्बे में अनुज भदौरिया, आदित्य यादव और राज धाकड़ नामक तीन युवकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया था। इतना ही नहीं, इन युवकों ने कोलारस में रेड लाइट एरिया खोलने जैसी अनुचित बातें भी कहीं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद वार्ड 11, मानीपुरा के निवासियों ने भीम आर्मी और बहुजन समाज के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोलारस थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपी। स्थानीय लोगों का आरोप था कि इन युवकों ने न केवल जातिसूचक टिप्पणियां कीं, बल्कि महिलाओं और बालिकाओं के संबंध में भी आपत्तिजनक बातें कही थीं।
शिकायत के बाद अनुज भदौरिया ने एक और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उसने शिकायतकर्ताओं और वीडियो का विरोध करने वालों को धमकी दी। वीडियो में उसने कहा – "दब गया जो ठाकुर, कौन कहेगा रे!" इस बयान से इलाके में तनाव और बढ़ गया।
पुलिस जांच में पता चला कि अनुज ने यह वीडियो अपने पिता देवेन्द्र भदौरिया के मोबाइल से बनाया और वायरल किया था। इस आधार पर पुलिस ने अनुज के पिता के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।