सड़क दुर्घटना में घायल बिजली ठेकेदार की मौत, तेज रफ़्तार का हो गए थे शिकार, बुलट ने मार दी थी खड़ी स्कूटी में टक्कर

Shivpuri First
0


शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के शान्ति नगर कालोनी में 7 फरवरी को शाम सवा पांच बजे एक दुकान के बाहर अपनी स्कूटी पर बैठे बिजली विभाग ठेकेदार को तेज रफ़्तार बुलट ने टक्कर मार दी। तब से बिजली विभाग के ठेकेदार अतुल शर्मा इलाज ग्वालियर के अस्पताल में चल रहा था। लेकिन सोमवार की रात उनका निधन उपचार के दौरान हो गया। वे नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा के जेठ और ठेकेदार आशीष शर्मा के बढे भाई थे। अतुल शर्मा व्यवहार कुशल थे। जिससे इस दुखद खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर हैं। 


रफ़्तार ने ले ली थी जान -


प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो शुक्रवार की शाम सवा पांच बजे अतुल शर्मा ब्रजेश किराना के बाहर अपनी स्कूटी पर बैठे हुए थे। तभी करौंदी की ओर से बुलेट ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी थी। बुलट पर सवार तीन युवक बुलट को छोड़कर भाग गए थे। इस दुर्घटना में अतुल शर्मा के सिर में गहरी चोंटे आई थी। सड़क पर भी काफी खून बह गया था। उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भर्ती कराया गया था। लेकिन सोमवार की रात उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। आज पास के रहवासियों की माने तो बुलट बाइक एमपी33एमडी1393 से लोग परेशान थे। उसमें पटाखे वाला साइलेंसर लगा हुआ था जब भी वह बुलट सवार इस मार्ग से निकलते थे तेज रफ़्तार में ही निकलते थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)