शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच-46 बदमाशों के निशाने पर हैं। यह बदमाश चोरी-लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने की नियत से घूम रहे हैं। हालही में बदमाशों ने ट्रक शोरूम के चौकीदार पर हमला बोलने का प्रयास किया था। शोरूम संचालक ने इसकी लिखित शिकायत कोलारस थाना में भी दर्ज कराई हैं।
यशपाल रावत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हथियारों से लैस बदमाश हाइवे पर वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे हैं। दो रोज पूर्व अज्ञात बदमाश कार में सवार होकर आये और शोरूम के बाहर खड़े एक ट्रक के पास रुके थे। जब चौकी दार कल्ला जाटव उक्त लोगों को देखने गया तो उनके हाथों में हथियार थे। चौकीदार ने भागकर अपने आप को बचाया था। बाद बदमाशों शोरूम के बाहर कार में नंबर प्लेट भी बदली थी। यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक़ कार सवार बदमाश हाइवे पर खड़े ट्रकों का डीजल चोरी करने का भी काम कर रहे हैं। अब कई ट्रकों से डीजल चोरी की घटना सामने भी आ चुकी हैं। ख़ास बात हैं कि बदमाश कोलारस थाना क्षेत्र के टोल प्लासा को क्रॉस नहीं करते हैं। जिससे उनकी पहचान भी संभव नहीं हुई हैं। कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट का कहना हैं डीजल चोरी जैसी शिकायत मिली हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई हैं।