महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए चर्चा में आईं मोनालिसा अब बॉलीवुड में अपनी नई पहचान बना रही हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए साइन किया है और इन दिनों उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।
हाल ही में मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर उन्हें अक्षर ज्ञान सिखाते नजर आए थे। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें वह पहली बार हवाई यात्रा करती दिख रही हैं।
आज मोनालिसा ने इंदौर से बेंगलुरु तक की पहली फ्लाइट यात्रा की, जिसमें उनके साथ फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी मौजूद थे। यह उनके जीवन का बड़ा मोड़ है, क्योंकि वह अपनी गांव की झोपड़पट्टी से निकलकर सीधे 7-स्टार होटल में ठहरी हैं और वहां डिनर करेंगी।
इसके बाद मोनालिसा केरल में एक ज्वेलरी इवेंट में बतौर ब्रांड एंबेसडर भाग लेंगी। महाकुंभ में वायरल होने के बाद से ही उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। अब जल्द ही 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले सनोज मिश्रा उन्हें पूरी तरह से एक्टिंग में ट्रेंड करना चाहते हैं।
फिल्म से जुड़े अन्य नाम
सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्रा हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर संजय भूषण पटियाला, यामीन खान और जावेद देवरियावाले हैं। इस फिल्म के जरिए राजकुमार राव के भाई अमित राव भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
मोनालिसा की कहानी सबके लिए प्रेरणा
मोनालिसा की यह यात्रा एक मिसाल है कि किस तरह मेहनत और किस्मत किसी की भी जिंदगी बदल सकती है। महाकुंभ के एक वीडियो से मिली पहचान ने उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचा दिया है।