बेटे की सगाई में 40 लाख रुपए ठुकराकर पिता ने लिए सिर्फ़ 501 रुपए

Shivpuri First
0

 


 समाज में कई वर्षों से शादी में दहेज व लेन देन की प्रथा चली आ रही है यह प्रथा समाज में कई कुरीतियों को जन्म दे रही है लेकिन कुछ चीजों में समय के साथ–साथ बदलाव जरूर होता है ऐसा ही हमें देखने को मिला शिवपुरी जिले के ग्राम आमोलपठा तहसील करैरा निवासी अमर सिंह लोधी शिक्षक के पुत्र कपिल लोधी इंजीनियर (रेलवे) का संबंध टीकमगढ़ जिले के तहसील बल्देवगढ़ के ग्राम श्यामपुरा निवासी भागचंद्र लोधी शिक्षक की बेटी प्रीति (शिक्षक) के साथ तय हुआ और उनकी सगाई समारोह 2 फरवरी को टीकमगढ़ के सिद्धि विनायक मैरिज गार्डन में हुई जैसे ही बधु पक्ष बालों ने शादी में अपने अनुसार 40 लाख रुपए शगुन के रूप में रखें लेकिन वर पक्ष में पिता अमर सिंह लोधी शिक्षक ने खड़े होकर कहा मुझे दहेज़ नहीं चाहिए अमर सिंह लोधी भी समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं फलदान में मिले 40 लाख रुपये उन्होंने सारे रुपए ठुकराकर शगुन के रूप में मात्र 501 रुपए लिए और समाज में फैली दहेज रूपी कुरीति को बंद करने के लिए बड़ा कदम उठाया,दहेज़ के लोभियों को इस दहेज़ मुक्त शादी से लोधी समाज के साथ अन्य समाजों में भी जागरूकता ज़रूर आयेगी,दहेज और मृत्यु भोज सामाजिक कुरीति हैं इससे ग़रीब लोगों पर कर्ज़ का बोझ बढ़ता हैं दहेज़ प्रथा से कोई अमीर नहीं बनता लेकिन दहेज़ देने वाला कर्जदार ज़रूर बन जाता हैं और लेने बाला चंद दिनों के लिए पैसे बाला तो जाता है जो ऐसी कुप्रथाएं है वह बंद होना बहुत जरूरी हैं इस सगाई समारोह में लड़की पक्ष एवं लड़के पक्ष से आए पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकपाल लोधी,नरेंद्र एडवोकेट,सुनील सचिव,कमल सिंह,रामबरन शिक्षक,चरण सिंह,पंकज श्रीवास्तव,उमेश लोधी,राजेंद्र लोधी बाबूलाल लोधी,कल्याण नेताजी कीरत सिंह,कामता प्रसाद पवन लोधी पूर्व सरपंच,कृष्णपाल सचिव धर्मेंद्र बाबू सहित सैकडों मेहमानों ने लड़के के पिता अमर सिंह लोधी शिक्षक की तारीफ़ की और कहा कि ऐसे ही समाज में बदलाव आयेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)