शिवपुरी जिले में अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती जारी है। शनिवार को तहसील शिवपुरी के ग्राम बम्हारी में राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर फर्शी के उत्खनन का भंडाफोड़ किया। नायब तहसीलदार और खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में करीब 2000 घन मीटर पत्थर फर्शी के अवैध उत्खनन का मामला सामने आया। मौके पर मौजूद सर्वे नंबर 524 (0.46 हेक्टेयर) और 525 (6.23 हेक्टेयर) की निजी भूमि पर अवैध उत्खनन पाया गया, जिसके चलते संबंधित खातेदारों पर प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैध परिवहन पर भी कार्रवाई
संयुक्त दल ने निरीक्षण के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध रूप से खंडा-बोल्डर परिवहन करते हुए पकड़ा, जिसे जब्त कर ग्राम बम्हारी में सुरक्षा में रखा गया है। इसके अलावा, एक गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी अवैध खनन स्थल से जब्त कर थाना सुभाषपुरा में खड़ा कराया गया।
खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया कि जब्त वाहनों पर खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के उल्लंघन में प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।