शिवपुरी में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में संयुक्त कलेक्टर जे.पी. गुप्ता ने एसडीओपी करेरा और नायब तहसीलदार के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान करेरा में टीला रोड से रेत और बजरी का अवैध परिवहन कर रहे 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली, सिरसौद थाना अमोला से 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली और ओवरलोडिंग में पकड़ा गया 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया।
संयुक्त कलेक्टर जे.पी. गुप्ता ने बताया कि आगे की कार्यवाही के लिए मामला खनिज विभाग को सौंप दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।
माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास ने बताया कि सभी मामलों में प्रकरण बनाकर कलेक्टर न्यायालय भेजा जाएगा, जहां आरोपियों पर जुर्माना आदि की कार्रवाई की जाएगी।