कोहरे की वजह से NH-46 पर ट्रक पलटा, ड्राइवर को मामूली चोटें

Shivpuri First
0
शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के एनएच-46 पर शुक्रवार देर रात घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। कलोथरा गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतरकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।

रात 12 बजे अचानक छाया घना कोहरा

घटना के समय बीनागंज निवासी ट्रक ड्राइवर ने बताया कि रात 12 बजे हाईवे पर अचानक घना कोहरा छा गया था। दृश्यता इतनी कम हो गई थी कि सड़क देख पाना मुश्किल हो रहा था। ड्राइवर ने बताया कि वह ट्रक को किसी होटल या ढाबे पर खड़ा करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)