मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की बेटी असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता के विवाह की शहनाई राष्ट्रपति भवन में गूंजने जा रही है। यह पहला मौका होगा जब किसी अफसर का विवाह इस गरिमामयी स्थल पर संपन्न होगा। पूनम वर्तमान में सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में कार्यरत हैं और राष्ट्रपति भवन में पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा। यह ऐतिहासिक विवाह समारोह 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक आयोजन -
अब तक राष्ट्रपति भवन में विशिष्ट हस्तियों की मौजूदगी में शादियों का आयोजन सुना था, लेकिन यह पहली बार होगा जब किसी असिस्टेंट कमांडेंट के विवाह की तैयारियां राष्ट्रपति भवन में की जा रही हैं। पूनम गुप्ता के परिवार के नजदीकी प्रमेंद्र बिरथरे (सोनू) ने बताया कि पूनम, शिवपुरी की श्रीराम कॉलोनी निवासी और नवोदय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से विशेष स्नेह -
पूनम गुप्ता के कार्य, आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काफी प्रभावित हैं। जब उन्हें पूनम की शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में विवाह समारोह आयोजित करने की स्वीकृति दी। इस शादी में चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया जाएगा। रिश्तेदारों और मित्रों को शामिल करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, ताकि उन्हें राष्ट्रपति भवन में प्रवेश की अनुमति मिल सके।
गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व कर चुकी हैं पूनम -
पूनम गुप्ता की शैक्षणिक उपलब्धियों और देशसेवा का सफर प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक किया है। साथ ही, उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से बी.एड. भी किया। पूनम जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा रही हैं।
उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल कर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का पद प्राप्त किया। उनकी काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था।
शिवपुरी को पूनम पर गर्व -
पूनम गुप्ता की इस उपलब्धि पर शिवपुरी जिले में हर्ष का माहौल है। यह आयोजन न केवल पूनम के परिवार के लिए बल्कि पूरे मध्यप्रदेश और शिवपुरी जिले के लिए गर्व की बात है। पहली बार राष्ट्रपति भवन में किसी अफसर की शादी होने जा रही है, जो पूनम के समर्पण और प्रतिष्ठा का प्रमाण है।