शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बछौरा में एक किसान ने अपने परिवार पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। पीड़ित गजुआ परिहार ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि गांव के सरपंच पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनके परिवार पर प्राणघातक हमला किया। इसकी शिकायत पोहरी थाना में दर्ज कराई गई थी। लेकिन राजनितिक रसूख के चलते क्रॉस मांमला दर्ज किया गया। बता दें कि पीड़िता परिवार के साथ ग्रामीण और समाज के लोग भी पहुंचे थे। जिन्होंने तीन दिन के भीतर कार्यवाही ना होने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना देने की बात कही हैं।
जेसीबी मशीन से हो रहा था अवैध उत्खनन -
गजुआ परिहार ने बताया कि बीते शुक्रवार उनके गांव में तहसीलदार पोहरी द्वारा अवैध उत्खनन के मामले में एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया था। यह मशीन गांव की सरपंच आशा धाकड़ के घर के पास खड़ी थी। सरपंच पति मनोज धाकड़ उसी जेसीबी मशीन से अवैध मुरम खनन करवा रहा था। जब तहसीलदार पोहरी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, तो उसके परिवार ने इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करना शुरू कर दी।
वीडियो बनाने पर परिवार पर हमला -
वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर मनोज धाकड़ और उनके परिवार के सदस्य गुस्से में आ गए। मनोज, बृजेश, दीमान, गज्जो, मनीष, वीरू और भूरा ने एक राय होकर लाठी-डंडों, तलवार और कट्टों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अवधेश परिहार, सोनेराम परिहार, रोहित परिहार और दो महिलाओं को गंभीर चोटें आईं। हमले के दौरान मनोज धाकड़ ने कट्टे से फायर भी किया। फायरिंग का छर्रा सोनेराम परिहार के सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे वह बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई -
घटना की सूचना मिलने पर थाना पोहरी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गजुआ परिहार ने बताया कि आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और उनके परिवार को धमकियां दे रहे हैं। आरोपी कह रहे हैं कि यदि रिपोर्ट वापस नहीं ली, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा और उनकी फसलें उजाड़ दी जाएंगी। गजुआ परिहार ने एसपी और कलेक्टर से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
दामाद को घायल देख ससुर की मौत -
गजुआ परिहार ने बताया कि बीते मारपीट में अबधेश परिहार गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे देखने रायश्री गांव से उनका ससुर लाखन परिहार शुक्रवार की देर शाम जिला अस्पताल आया हुआ था। यहां अपने दामाद को घायल देख वह घबरा गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने उनकी मौत हार्ट अटेक से आना बताई थी।