पति की मौत सदमा बर्दास्त नहीं कर सकी पत्नी, तीन तरीकों से किया सुसाइड का प्रयास, हुई मौत, दो मासूम बच्चियों के सिर से हटा माता-पिता साया

Shivpuri First
0
गुना में पति की मौत के सदमे डूबी पत्नी ने तीन अलग अलग तरीकों से सुसाइड करने का प्रयास किया था। विवाहिता को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज की पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया हैं। 

तीन दिन पहले हो गई थी पति की मौत -

जानकारी के मुताबिक़ गुना जिले के केंट थाना क्षेत्र के रमगढ़ा के रहने वाले मुकेश राजपूत की मौत तीन दिन पहले हार्टअटैक से हो गई थी। पति की मौत सदमा उसकी पत्नी गीता राजपूत (24) बर्दाश्त नहीं कर सकी थी। बताया गया हैं कि गीता राजपूत ने मंगलवार को हाथ की नस काटने से लेकर फांसी लगाने का  प्रयास किया था बाद में उसने जहरीला पदार्थ भी खाया था। तबियत बिगड़ने के बाद उसे गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से उसे शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। लेकिन गीता ने दम तोड़ दिया। 

2019 में हुई थी शादी, दो बेटियों के सर उठा मां-बाप का साया -

बताया गया हैं कि गीता राजपूत और मुकेश की शादी साल 2019 में हुई थी। दोनों के एक 3 साल की बच्ची और एक 8 माह की बच्ची हैं। तीन दिन पहले मुकेश की हार्टअटैक से मौत हो गई थी और मंगलवार को गीता राजपूत ने सुसाइड कर लिया। पति-पत्नी की मौत के बाद दो मासूम बेटियों के सिर से माता-पिता का साया हट गया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)