केंद्रीय मंत्री सिंधिया का शिवपुरी दौरा, नेशनल पार्क में टाइगर सफारी वाहन और ऑनलाइन बुकिंग करेंगे शुरुवात, अडानी फाउंडेशन की जैकेट फैक्ट्री का होगा भूमि पूजन, शिलान्यास

Shivpuri First
0
संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 और 9 जनवरी को शिवपुरी भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर भी रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक़ केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज बुधवार की रात 9 बजे शिवपुरी पहुंचे। यहां वह रात्रि में ही स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। 

नेशनल पार्क में टाइगर सफारी वाहन और ऑनलाइन बुकिंग की होगी शुरुवात -

गुरूवार की सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माधव नेशनल पार्क पहुचेगे। यहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर्यटकों के लिए दो टाइगर सफारी वाहनों की सौगात देंगे। बता दें कि जॉर्ज कैसल का भी जीर्णोध्दार किया गया है। सिंधिया इसका भी उदघाटन करेंगे। 

जानकारी के मुताबिक़ माधव नेशनल पार्क के भीतर सेलिंग क्लब पर पर्यटकों के लिए सोविनियर शॉप और केफेटेरिया की शुरुवात भी सिंधिया की मौजूदगी में की जायेगी। बता दें कि अब तक माधव नेशनल पार्क को घूमने के लिए पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं थी। लेकिन गुरूवार से इस सुविधा की शुरुवात केंद्रीय मंत्री करने वाले हैं। गुरूवार से माधव नेशनल पार्क घूमने आने वाले पर्यटक पहले से ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। 

अडानी फाउंडेशन की जैकेट फैक्ट्री का भूमि पूजन, शिलान्यास -

केंद्रीय मंत्री गुरूवार को सवा 11 बजे नक्षत्र गार्डन में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद कुछ स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बदरवास के बुडाडोंगर गांव पहुंचेंगे। यहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया अडानी फाउंडेशन के  "परिधान प्रशिक्षण एवं उत्पाद केन्द्र" का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर अडानी फाउंडेशन सीएसआर के सीईओ अभिषेक लकटिया मौजूद रहेंगे। बाद में सिंधिया दोपहर साढ़े 3 बजे बांसखेड़ा पहुंचेंगे और शाम 4.15 बजे खरेह, कोलारस पहुंचकर क्रिकेट मैच समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6 बजे से पिछोर छत्रसाल स्टेडियम में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत चंदेरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)