राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शिवपुरी दो छात्राएं एमपी की टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व, शिवपुरी के कोच संभालेंगे एमपी की टीम की जिम्मेदार, तेलांगला में आयोजित होगी प्रतियोगिता

Shivpuri First
0
तेलांगला में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शिवपुरी की दो छात्रा मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधत्व करेंगी। वहीँ मध्यप्रदेश की अंडर- 17 राष्ट्रीय हैंडबॉल टीम के कोच के रूप में शिवपुरी के कोच शिवनाथ सिंह बेस को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। चयनित छात्राओं और कोच को शुभकामनाओं के साथ तेलांगना रवाना किया गया हैं। 

हैंडबॉल और बास्केटबॉल के खिलाड़ी एवं कोच शिवनाथ सिंह बेस ने बताया कि 8 जनवरी से 12 जनवरी तक तेलंगाना महबूबनगर में होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 मध्यप्रदेश की टीम की ओर से शिवपुरी के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की दो छात्राएं सीमा भिलाला तथा शिवानी पटेलिया प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके चयन पर स्कूल स्टाफ तथा शहर वासियों ने बहुत-बहुत बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)