शिवपुरी के नीलगर चौराहे पर वार्ड क्रमांक 20 में बनी नाली का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। बिना किसी उचित योजना और घटिया सामग्री के उपयोग के कारण यह नाली बनने से पहले ही ढह गई। 26 दिसंबर को पानी भरने और करंट फैलने की घटना के बाद स्थानीय लोगों के चक्काजाम करने पर नगर पालिका ने जल्दबाजी में नाली खुदवाने का फैसला किया।
ठेकेदार की मनमानी और इंजीनियरों की लापरवाही
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए घटिया सामग्री का उपयोग किया। वहीं, नगर पालिका के इंजीनियरों ने निर्माण की निगरानी में पूरी तरह लापरवाही बरती। पार्षद विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने नाली निर्माण की शुरुआत से ही घटिया सामग्री के उपयोग का विरोध किया था, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया।
ट्रैफिक बाधित, आमजन परेशान
नाली निर्माण के कारण बीते 14 दिनों से नीलगर चौराहे से गुजरने वाले करीब 10 हजार वाहनों का ट्रैफिक बंद है। इससे रोजाना हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद विजय शर्मा का कहना है कि कमजोर नींव और घटिया निर्माण सामग्री के चलते यह नाली पहली बारिश में पूरी तरह ढह सकती है।