शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में NH-46 से होकर गुजर रहे दो ट्रकों को सेलटैक्स की टीम ने पकड़ा था। ट्रकों में परचून सहित अन्य सामान को भरकर दिल्ली से महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा था। तभी सेलटैक्स की टीम दोनों ट्रकों को पकड़ लिया और उन्हें कोलारस थाना पर पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक़ दोनों ट्रकों में परचून, कपडे, हौजरी, जूते चप्पल सहित अन्य सामान को भरकर दिल्ली से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। सेलटैक्स ऑफिसर जया शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान ट्रकों में भरे माल की बिल और बिल्टी का मिलान किया गया था। जिनमें अंतर पाया हैं। दोनों ट्रकों में माल अधिक भरा हैं लेकिन बिल्टी कम की पाई गई हैं। ट्रक में जीएसटी चुकाए बिना माल को भरकर ले जाया जा रहा था। दोनों ट्रकों में भरे माल को उतरवा कर मिलान करवाया जाएगा। उसी हिसाब से टैक्स अधिरोपित किया जाएगा।