मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी बुधवार को शिवपुरी पहुंचने वाले हैं। इस दौरान वह कई कार्यक्रम में शिरकत करंगे। उनका एक बैराड़ तहसील के बूढदा गांव में आयोजित किया जाना हैं। उनके बूढदा गांव पहुंचने से पहले आज राजस्व और पुलिस टीम ने मिलकर गांव के पार्क पर से वर्षों पुराना कब्जा हटवा लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ गोवर्धन थाना क्षेत्र के बूढदा गांव की आवादी भूमि सर्वे क्रमांक 1164 में आवंटित पार्क भूमि पर गांव के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था। जिसे आज कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश के बाद आज थाना गोवर्धन एवं थाना बैराड, थाना गोपालपुर, थाना पोहरी, थाना सिरसोद के पुलिस बल और नायव तहसीलदार बृजेश शर्मा, आरआई आनंद शर्मा के द्वारा हटवा दिया गया हैं।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल के कार्यक्रम -
प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 जनवरी शुक्रवार की सुबह 12 बजे भोपाल से तहसील पोहरी के ग्राम बूढ़दा गांव पहुंचेंगे। यहां वह आंगनबाड़ी, स्कूल और जन्मान आवास का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। दोपहर 2:30 बजे से सेवा भारती बॉयज़ हॉस्टल शिवपुरी में "सेवा भारती वार्षिक समारोह " में भाग लेंगे। दोपहर 3:50 बजे से अपना घर अश्रम बांसखेड़ी, शिवपुरी में "अपना घर आश्रम का दौरा एवं आश्रितों से चर्चा" करेंगे। शाम 4:20 बजे टूरिस्ट विलेज होटल शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम शिवपुरी में रहेगा। उसके बाद 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे श्योपुर कराहल के लिए प्रस्थान करेंगे।