ऊर्जा एवं प्रभारी मंत्री ने वार्ड में किया पैदल भ्रमण, महिलाओं ने कराई शिकायतें दर्ज, मंत्री बोले - चुनाव नहीं समस्या सुनने ही आये हैं

Shivpuri First
0

 


शिवपुरी शहर के वार्ड 35 की संजय कालोनी में आज ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने पेदल भ्रमण किया। इस दौरान रहवासियों ने मंत्री से मुलभुत सुविधाओं उपलब्ध ना होने को लेकर जमकर शिकायते की। बता दें कि संजय कालोनी में अधिकतर मजदूर तबके के परिवार निवास करते हैं। यहां के रहवासी पूर्व में भी नाली, सड़क, पानी और गलियों में बिजली वयवस्था की मांग कर चुके हैं। संजय कालोनी के रहवासी पानी के लिए मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। 


वार्ड में मंत्री प्रदुमन को देख महिलाये एकत्रित होकर पहुंच गई। जिन्होंने मंत्री से कहा कि इस कालोनी में सड़क ना होने के चलते गलियों में जल बहराब की िस्थति बनी रहती हैं। यहां नालियां भी नहीं बनाई गई हैं। वर्षों से सड़क और नाली की मांग की जा रही हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हैं। यहां की जनता पानी के लिए परेशान घूमती हैं। गलियों में रौशनी के लिए बिजली के खंबों पर लाइट नहीं लगवाई गई हैं। इसके बावजूद कोई सुनने वाला नहीं हैं। 


 चुनाव नहीं फिर भी आये हैं - ऊर्जा मंत्री 


वार्ड की गलियों में घूमते हुए मंत्री दलित परिवार के घर पहुंचे और पानी पिलाने की पेशकश की। इस दौरान ख़ुशी खरे ने अपने मंत्री को पानी पिलाया यहां भी चबूतरे पर बैठकर मंत्री ने लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सौर्य ऊर्जा की योजना के वारे में बताया साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को योजना की जानकारी देने के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए। बाद मंत्री ने जनता से कहा कि यह समय चुनाव का नहीं चल रहा हैं। फिर भी उन्हें केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आपकी समस्या सुनकर उनका हल निकालने के लिए कहा हैं। वह इसी लिए बिना बताये कालोनी में आये हैं। 


सीएमओं को पहना देना माला -


ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर से आमजन से कहा कि कालोनी की गलियों में 15 दिन के भीतर एक खंबा छोड़कर ईस्ट्रीट लाइट लगाई जायेगी। जिससे गली में रौशनी व्यवस्था हो जायेगी। वहीँ एक माह के भीतर सड़क डाली जायेगी। उन्होंने जनता से कहा कि एक माह बाद सड़क डालने के बाद सीएमओ आएंगे उन्हें माला पहना देना।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)