भाजपा नेता के होटल पर मजिस्ट्रेट की जांच, अग्निशामक यंत्र पाए गए एक्सपायरी, हाजिरी और एंट्री रजिस्टर में भी गड़बड़ियां, भरे गए फूड सैंपल

Shivpuri First
0

 


शिवपुरी में भाजपा नेता नरेंद्र जैन भोला के होटल कमला हेरिटेज पर शनिवार को प्रशासनिक टीम ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में औचक जांच की। इस कार्रवाई में श्रम विभाग, नापतौल विभाग, फूड विभाग, फ़ूड सेफ्टी विभाग और नगर पालिका के साथ कोतवाली पुलिस की टीम शामिल रही।


जांच के दौरान होटल में कई खामियां उजागर हुईं। होटल के चार अग्निशामक यंत्र एक्सपायरी पाए गए। रेस्टोरेंट में उपयोग की जा रही दाल और अन्य खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए गए। साथ ही होटल में 8 घरेलू सिलेंडर बरामद किए गए, जो नियमों के विरुद्ध पाए गए।



इसके अलावा, होटल के हाजिरी और एंट्री रजिस्टर में भी गड़बड़ियां पाई गईं। श्रम अधिकारी ने हाजरी रजिस्टर की जप्ती की कार्यवाही की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि फूड सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ ही मिली खामियों को लेकर संबंधित प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।




जांच दल का नेतृत्व मजिस्ट्रेट जितेंद्र मेहर ने किया, जिनके साथ दो अन्य मजिस्ट्रेट भी शामिल थे। इस टीम में श्रम अधिकारी आशीष तिवारी, नापतौल अधिकारी आर.के. चौधरी, नगर पालिका के सुधीर मिश्रा, फूड विभाग के गौरव कदम और फूड सेफ्टी अधिकारी विष्णुदत्त शर्मा, कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)