भाजपा विधायक ने थानों के वनाए प्रतिनिधि, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कांग्रेसी विधायक पहले ही बना चुके हैं थानों के प्रतिनिधि

Shivpuri First
0

 



शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने विधानसभा थाना क्षेत्र में तीन पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधि घोसित कर दिए हैं। कलेक्टर के नाम जारी हुए पत्रों के बाद मामला सुर्ख़ियों में आया। थानों में विधायक के प्रतिनिधि की घोषणा पर लोगों के द्वारा अलग लग प्रतिक्रया सामने आई। इस मामले को कांग्रेस ने भी आड़े हाथों लिया। इस मामले की जब भास्कर टीम ने पड़ताल की तब पता चला कि भाजपा विधायक प्रीतम लोधी से पहले पोहरी से कांग्रेसी विधायक कैलाश कुशवाह भी पोहरी विधानसभा के दो थानों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर चुके हैं। 


दरअसल पिछोर विधायक प्रीतम लोधी द्वारा मायापुर थाना क्षेत्र के लिए लोकेंद्र यादव बंटी, बामौरकलां थाना क्षेत्र के लिए उदय सिंह यादव और खनियांधाना क्षेत्र के लिए इंद्रल लोधी को विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि बनाने के लेटर वायरल हुए। सोशल मीडिया पर थानों में विधायक प्रतिनिधि बनाने का प्रदेश में पहला मामला बताया गया। 


कांग्रेस ने ली चुटकी - 


कांग्रेस के बरिष्ठ नेता उंमग सिंघार ने लिखा कि 


BJP के विधायकों को व्यवस्थागत प्रशिक्षण की ज्यादा जरूरत !!!


#शिवपुरी जिले की #पिछोर_विधानसभा के विधायक #प्रीतम_लोधी ने अपने क्षेत्र के थाने का भी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया!


ये अपनी तरह का संभवतः पहला मामला है! जबकि, ऐसी कोई व्यवस्था भी नहीं है कि विधायक थाने के लिए भी किसी समर्थक को प्रतिनिधि बना दे!

@BJP4MP को चाहिए कि विधायकों को व्यवस्थागत प्रशिक्षण दे कि उन्हें क्या नहीं करना है! ऐसा नहीं हुआ तो गली-मोहल्लों के लिए भी विधायक अपने प्रतिनिधि बना देंगे!


वहीँ एमपी कांग्रेस के एक्स हेंडल पर लिखा गया कि कांग्रेस लगातार यह कहती आई है कि मोहन सरकार में थाने न्याय दिलाने के नहीं दलाली के अड्डे हो गए हैं! इसका प्रमाण है कि विधायक अब थानों में विधायक प्रतिनिधि तक नियुक्त करने लगे हैं! शायद विधायक यह निगरानी चाहते हो कि हिस्सेदारी का कोई हिस्सा छूट नहीं जाए!


कांग्रेसी विधायक भी बना चुके हैं थानों के प्रतिनिधि -


बता दें कि जिले में थानों का प्रतिनिधि बनाने का यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले पोहरी से कांग्रेसी विधायक कैलाश कुशवाह अपनी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ थाना के लिए विकास तोमर और गोवर्धन थाना से कुलदीप सिंह राजावत को अपना विधायक प्रतिनिधि बना चुके हैं। उन्होंने इसकी घोषणा 30 जुलाई 2024 को पत्र जारी कर की थी। 




विधायक प्रीतम लोधी का वयान आया सामने -


पिछोर विधायक प्रीतम लोधी द्वारा बनाये गए विधायक प्रतिनिधि बनाने के बाद विधायक का एक वीडियो भी सामने आया हैं। जिसमे उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होंने प्रतिज्ञा ली थी। कि वह विधनासभा के सभी काययकर्ताओं को विधायक के रूप में देखना चाहते है। वहीं कार्य अब उनके द्वारा शुरू कर दिया हैं। वह विभाग में प्रतिनिधि बनाने का कार्य कर रहे हैं चाहे वह थाना हो या अन्य विभाग। वह चाहते हैं कि हरेक कार्यकर्ता और नागरिक अपने आप को विधायक समझे और सफल विधानसभा बनाने में अपना योगदान दे। वह हर रोज एक विधायक बनाने का काम करते हैं और उनके अनुभव भी लेते हैं। पिछले 30 सालों से एक ही विधायक बैठा हुआ था। लेकिन अब हर रोज जनता और कार्यकर्ता अपने आप को विधायक मानकर विधायक की कुर्सी पर बैठ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)