लापता का शव मिलने के बाद चक्काजाम : पुलिस बोली करंट लगने से हुई मौत, बिजली विभाग बोला - कई दिनों से थी लाइन बंद

Shivpuri First
0

 


शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे के वायपास से होकर गुजरे एनएच-46 हाइवे के किनारे आज रविवार की सुबह एक लाश खेत में पड़ी हुई मिली। मृतक शनिवार से लापता था। शव मिलने से भड़के परिजनों ने पुलिस पर असुनवाई के आरोप लगाते हुए हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे कोलारस एसडीओपी विजय यादव की समझाइस के बाद परिजन जाम से हटने को राजी हुए।





बकरी चराने गया हुआ था -


कोलारस बस्ती पंसारी मंदिर के पास रहने वाले परिजनों के मुताबिक़ ब्रजभान लोधी (48) शनिवार की दोपहर 6 बकरियों को लेकर उन्हें चराने गया हुआ था। लेकिन शाम को वह बापस नहीं लौटा था। जब 6 में 4 बकरी बापस लौटी तब उन्हें शंका हुई। इसके बाद ब्रजभान को ढूंढ़ने का प्रयास किया था। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका था। 




मोबाइल लोकेशन मिलती तो बच सकती थी जान -


परिजनों का आरोप हैं कि ब्रजभान के मोबाइल नंबर पर लगातार घंटी बज रही थी। लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीब नहीं किया जा रहा था। मोबाइल लोकेशन प्राप्त करने के लिए पुलिस से मदद मांगी गई थी। लेकिन उनके द्वारा गलत लोकेशन बताई गई और कोई भी मदद नहीं की गई। परिजनों का आज सुबह ब्रजभान का हाइवे वायपास खेत में पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने पुलिस असुनवाई के आरोप लगाते हुए हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने थाना प्रभारी अजय जाट को लाइन अटैच करने की मांग की गई। बाद में एसडीओपी विजय यादव की समझाइस के बाद परिजन हाइवे से हटने को राजी हुए। 


पुलिस ने करंट लगाने से बताई मौत, बिजली विभाग बोला - कई दिनों से थी लाइन बंद -


कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट ने बताया कि जिस जगह ब्रजभान लोधी का शव बरामद हुआ हैं। वहां बिजली के खंबे की लाइन के तार टूटे पड़े थे। प्रथम दृष्ट्या ब्रजभान की मौत करंट लगने से मानी जा रही हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल कारण सामने आ सकेगा। वहीँ बिजली विभाग के अधिकारी का कहना हैं कि ब्रजभान की मौत करंट लगने से नहीं हो सकती हैं ,क्यों कि उन खंबो की लाइन कुछ दिन पहले चोरी हो चुकी थी। जिससे उस लाईन की बिजली सप्लाई बंद करके रखी हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)