शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के उकावल गांव के शासकीय मिडिल स्कूल में घुसकर शिक्षक अशोक नरवरिया , बच्चों के साथ मारपीट और खाना बनाने वाली महिलाओं से अभरद्रता करने वाले शराबी विमल रघुवंशी को कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया हैं। बता दें कि सोमवार की शाम शिक्षक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इसकी शिकायत लुकवासा पुलिस चौकी सहित कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव से कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने देर शाम आरोपी विमल रघुवंशी को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया था। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वोटरकार्ड में पत्नी का नाम न बदलने से था खफा -
जानकारी के मुताबिक़ उकावल गांव के मिडिल स्कूल के शिक्षक अशोक नरवरिया गांव के बीएलओ भी हैं। कुछ माह पहले गांव के रहने वाले विमल रघुवंशी वोटर कार्ड में अपनी पत्नी कल्लों का नाम रीना करवाना चाह रहा था। इसके लिए विमल रघुवंशी ने बीएलओ अशोक नरवरिया को दस्तावेज सौंप दिया था। बीएलओ ने भी दस्तावेजों को ऑनलाइन कर रेफ़्रेन्स नंबर विमल को दे दिया था। लेकिन कुछ माह गुजर जाने के बाद उसकी पत्नी का वोटर कार्ड में नाम बदल नहीं सका था। इसी बात को लेकर विमल रघुवंशी शिक्षक अशोक नरवरिया से खफा था।
इसी बात से खफा होकर विमल रघुवंशी शराब के नशे में सोमवार की दोपहर स्कूल पहुंच गया था। यहां उसके द्वारा शिक्षक अशोक नरवरिया के साथ स्कूल में घुसकर बदसुलूकी की गई। जब बच्चों ने विरोध किया तो उनके साथ विमल रघुवंशी ने मारपीट कर दी थी। विमल इतने पर भी नहीं रुका था उसने स्कूल की रसोई में बच्चों के लिए खाना बना रही महिलाओं के साथ भी गालीगलौच कर दी थी। शिक्षक ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस सहित एसडीएम ऑफिस में दर्ज कराई थी।