शिवपुरी में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूट, मंदिर का पता पूछने आए थे, चार बदमाश हुए सीसीटीवी में कैद

Shivpuri First
0
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र की राधारमण मंदिर रोड पर शुक्रवार शाम एक बुजुर्ग महिला से दो तौले की सोने की चेन लूट ली गई। यह वारदात उस समय हुई जब मीना अग्रवाल (60) अपने घर के दरवाजे पर बैठी थीं। बदमाशों ने बातचीत में उलझाकर सोने की चेन उतरवाई और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

कैसे दिया घटना को अंजाम - 

राधारमण मंदिर के पास रहने वाले दीपक अग्रवाल की मां मीना अग्रवाल शुक्रवार शाम करीब 5:20 बजे घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक युवक उनके पास आकर बैठ गया, जबकि तीन युवक थोड़ी दूरी पर बाइक पर खड़े रहे।

युवक ने मीना से कहा कि उसकी मां बीमार है और किसी शिव मंदिर में पैसे चढ़ाना चाहता है। उसने उनसे सोने की चेन उतारकर नोटों से छुआने की बात कही। महिला ने विश्वास कर अपनी चेन उतार दी। तभी युवक ने चेन झपटी और अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। लूटी गई चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने शुरू की बदमाशों की तलाश - 

लूट की सूचना मिलने के बाद देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली गई है। टीआई रत्नेश यादव ने बताया, "अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।"
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)