स्वर्गीय चंद्र भान सिंह रघुवंशी (चंदा ठाकुर) की जयंती प्रबुद्धजनों और बच्चों के बीच मनाई, परिजन सहित मित्रों ने किया याद

Shivpuri First
0

 


शिवपुरी। स्वर्गीय चंद्र भान सिंह रघुवंशी (चंदा ठाकुर) की पहली जयंती 19 जनवरी को उनकी स्मृति में परिजनों एवं मित्रों द्वारा प्रबुद्धजनों और निराश्रितों के बीच मनाई गई। यह आयोजन मंगलम द्वारा संचालित निराश्रित भवन में हुआ, जहां बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को भोजन कराया गया। इसके साथ ही बच्चों को क्रिकेट किट भी भेंट की गई।


स्वर्गीय चंदा ठाकुर, जो शिवपुरी समाज के एक सम्मानित व्यक्तित्व थे, उनका 4 अगस्त 2024 को कैंसर के कारण निधन हो गया था। उनके परिजनों ने यह संकल्प लिया कि हर साल उनकी जयंती को समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग के बीच सेवा कार्यों के माध्यम से मनाया जाएगा।


इस अवसर पर स्वर्गीय चंदा ठाकुर के परिजनों में इंजीनियर मनमोहन रघुवंशी सहित बचपन के साथी राजेंद्र गुप्ता (छर्च वाले) सपरिवार उपस्थित रहे। इनके साथ ही छत्रपाल सिंह गुर्जर, देवेंद्र शर्मा (बाबा सुपारी), राजीव विरमानी (साइकिल), शिवम अग्रवाल (डेयरी) सहित कई लोगों ने स्वर्गीय चंदा ठाकुर को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


भावुक माहौल में परिजनों ने दी श्रद्धांजलि - 


कार्यक्रम के दौरान परिजनों ने कहा कि स्वर्गीय चंदा ठाकुर समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा थे। उनके जीवन में जो संघर्ष और सेवा भावना रही, उसे याद करते हुए इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना है। उनकी याद में परिजनों ने यह भी कहा कि इस तरह के सेवा कार्यों को हर साल जारी रखा जाएगा। इस आयोजन में उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय चंदा ठाकुर के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। यह आयोजन समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)