80.56 करोड़ के बैंक गबन मामले में पहली गिरफ्तारी, पुलिस 14 लोगों को बनाया था आरोपी, 2022 में हुई थी एफआईआर

Shivpuri First
0
शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक की शाखा कोलारस में हुए 80 करोड़ 56 लाख रुपए के गबन में कोलारस पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली हैं। बता दें कि पुलिस ने 14 लोगों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी की कोलारस शाखा में हुए घोटाले में आरोपी बनाया था। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी में जिले भरे के 1 लाख खाता धारकों के 294.63 करोड़ रु. फंसे हुए हैं।

कोलारस शाखा से 9 साल में करोड़ों का बैंक गबन हुआ था। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी की कोलारस शाखा की राज्य स्तरीय जांच दल ने साल 2021 में जांच कर 80.56 करोड़ के बैंक गबन की रिपोर्ट सौंपी थी। उपायुक्त सहकारिता ने जनवरी 2022 में कोलारस पुलिस थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया।  कोलारस पुलिस ने तत्कालीन महाप्रबंधक एएस कुशवाह, डीके सागर, वायकेसिंह और लता कृष्णन सहित हेड ऑफिस ब्रांच के सीबीएस प्रभारी प्रभात भार्गव, लेखा शाखा प्रभारी रामप्रकाश त्यागी, सहायक लेखापाल हरिवंश शरण श्रीवास्तव, कोलारस शाखा के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर ज्ञानेंद्र दत्त शुक्ला, रमेश कुमार राजपूत, राकेश कुलश्रेष्ठ, सौरभ मेहर, बैंकिंग सहायक यादवेंद्र सिंह यादव, चपरासी राकेश पाराशर, तत्कालीन ब्रांच मैनेज श्रीकृष्ण शर्मा खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बता दें कि इन आरोपियों में चपरासी राकेश पाराशर की अन्य मामले में गिरफ्तारी हो चुकी हैं। वहीँ तत्कालीन ब्रांच मैनेज श्रीकृष्ण शर्मा की मौत हो चुकी हैं। 

कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव ने जिला सहकारी बैंक की शाखा कोलारस में हुए 80 करोड़ 56 लाख रुपए के गबन में गुना से पहली गिरफ्तारी आरोपी सौरभ मेहर के रूप में की गई हैं। जिसके द्वारा गबन के दौरान अपनी यूजर आई डी का मेकर एवं चेकर आई डी का उपयोग कर अवैध रूप से करीब 26 करोड़ की राशि डेविट कर गबन किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)