शिवपुरी में आरटीओ की उदासीनता के चलते लोडिंग और सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक माल और सवारियों को बैठाकर वाहन चालाक बेखौफ फर्राटा भर रहे हैं। इसका एक उदाहरण पोहरी थाना क्षेत्र से सामने आया हैं। यहां एक महिंद्रा लोडिंग पिकअप वाहन में बच्चों सहित 80 सवारियों को भरकर ले जाया जा रहा था। छोटी लोडिंग वाहन में 80 सवारियों को भरा देख पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान भी हैरान रह गई थी। थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर यातायात नियमों के अनुरूप वाहनों में सवारियों को बैठाने की अपील की हैं।
जब इस वीडियो के बारे में पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि धार्मिक क्षेत्र पवा से लौट रही एक पिकअप लोडिंग वाहन को रोका गया था। जिसमें ठूंस ठूंस कर सवारियों को भरकर ले जाया जा था। जब लोडिंग वाहन को रुकवाकर सवारियों को गिना गया था। तो उसमें बच्चों सहित 80 सवारियों भरकर ले जाया रहा था। पूछताछ में पता चला कि वाहन और सवारी राजस्थान के कस्बाथाने के पाटई गांव के रहनी वाले थे। जो पवा धार्मिक स्थल पर मेला घूमने आये थे।
लोडिंग वाहन के ड्राइवर द्वारा लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। इससे नाराज थाना प्रभारी द्वारा ड्राइवर को कड़ी फटकार लगाते हुए समझाइश दी गई, कि अगर कोई हादसा हो जाता तो इसका कौन जिम्मेदार होता, भविष्य में इस प्रकार वाहन में सवारी ना भरने की समझाइस दी गई। बाद में आधी - आधी सवारियों को रवाना किया गया।