मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा, जब शनिवार रात उनके खेत में अचानक आग लग गई। तेंदुआ थाना क्षेत्र के रामराई गांव में हुई इस घटना में किसान रूपा धाकड़ के खेत में रखा लगभग 70 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
घटना रात करीब 9:30 बजे की है, जब रूपा धाकड़ को उनके चचेरे भाई वीरू धाकड़ से खेत में आग लगने की सूचना मिली। आग की लपटों में प्याज, मक्का की करब, सोयाबीन का भूसा और तीन तिरपाल पूरी तरह से जल गए। ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
सौभाग्य से आग पास की झोपड़ी तक नहीं पहुंची, जिससे वहां बंधे मवेशियों की जान बच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में तेंदुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है और किसी पर भी संदेह नहीं है।