शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के कांकर गांव में शनिवार की शाम हुए झगड़े में एक की मौत के बाद आज नाराज परिजनों ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कई मांगों को लेकर चक्काजाम कर धरना दिया गया। चक्काजाम और धरना प्रदर्शन करीब 7 घंटे तक चला बाद प्रशासन ने उचित मांगों को मानने का आश्वासन देकर जाम को जैसे तैसे हटवाया।
ये था मामला -
बता दें कि खेत की मेढ़ और रास्ते को लेकर सरपंच राजा भैया गुर्जर और माखन राजावत के बीच विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद ने शनिवार की देर शाम हिंसक रूप ले लिया। बताया गया है कि माखन राजावत ने शिवम्, हरेन्द्र, हीरेन्द्र, राजवीर, शिवराज, निहाल और अभिषेक राजावत के साथ मिलकर खेत पर पहुंचे सरपंच राजा भैया गुर्जर और भाई वीरेन्द्र गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, भतीजा हरिओम गुर्जर, मौसा राधाकृष्ण गुर्जर उनका बेटा सतेंद्र गुर्जर पर प्राण घातक हमला बोल दिया था। इस मारपीट में राधाकृष्ण गुर्जर (50) की मौत हो गई थी। वहीँ सतेंद्र, अभिषेक और हरिओम को ग्वालियर के अस्पताल कराया गया था।
18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज -
सीहोर थाना पुलिस ने सरपंच राजा भैया गुर्जर की शिकायत पर माखन राजावत पुत्र रूप सिंह, राजवीर पुत्र रूपसिंह राजावत, शिवराज पुत्र रूपसिंह, निहाल सिंह पुत्र रूपसिंह, मोहर सिंह पुत्र कोमल राजावत, नाहर सिंह पुत्र कोमल राजावत, सतेंद्र पुत्र कोमल राजावत, धर्मेंद्र पुत्र अशोक राजावत, दिलीप पुत्र अशोक, सतेंद्र पुत्र रामेश्वर, शिवम पुत्र दशरथ राजावत, हीरेंद्र पुत्र दशरथ, हरेंद्र पुत्र दशरथ, राहुल पुत्र माखन, मोहित पुत्र राजवीर, छोटू उर्फ़ अतुल पुत्र माखन, रमन पुत्र शिवराज, रिंकू उर्फ़ कनैयालाल पुत्र ओमप्रकाश तिवारी पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।
7 घंटे लगा रहा जाम -
बता दें कि सीहोर थाना पुलिस ने आज रविवार को नरवर में पोस्टमार्टम कराना चाहा था। लेकिन परिजनों ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर दिया। भीम आर्मी के दिनेश जोराठी और आजाद समाज पार्टी के सुरेंद्र राजे सहित पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ आरोपियों द्वारा की गई करीब 40 बीघा अतिक्रमण की भूमि को कब्जा मुक्त कराने सहित आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने और पीड़ित परिवार को बन्दुक का लाइसेंस दिलाए जाने की मांग की गई। बता दें कि मौके पर करैरा एसडीओपी शिव नारायण मुकाती सहित नरवर और सीहोर थाना का पुलिस बल मौजूद रहा था। लेकिन परिजन मानने को राजी नहीं हुए। बाद दोपहर दो बजे पुलिस जैसे - तैसे शव का पोस्टमार्टम कराया। लेकिन परिजन और भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नरवर-भितरवार मार्ग नहर के पास शव रखकर पुनः चक्काजाम कर दिया था। सुबह 9 बजे से शुरू हुआ जाम शाम साढ़े चार बजे तक लगा रहा। बाद करैरा एसडीएम और एसडीओपी ने तीन दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी सहित बाजुव मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर परिजन जाम से हटने को राजी हुए।