छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिवपुरी की दो छात्राओं ने गोल्ड मैडल जीत कर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया हैं। दोनों छात्राओं ने बालिका अंडर 14 के कुराश खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दो गोल्ड मैडल हासिल किये हैं। बता दें कि दोनों छात्रा गुना जिले की रहने वाली हैं और शिवपुरी के आवासीय विद्यालय शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में 7वीं कक्षा की छात्रा हैं।
कोच शिवनाथ सिंह बैस और शिशुपाल रघुवंशी ने बताया कि रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के कुराश खेल में अंडर 14 बालिका के खिलाड़ियों के रूप में मध्यप्रदेश की ओर से शिवपुरी की लक्ष्मी बाई मिलाला और निशा भिलाला ने प्रतिनिधित्व किया था। दोनों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रतिध्वंदियों को पराजित कर गोल्डमैडल जीतकर अपनी टीम के नाम किया हैं। दोनों छात्राओं को जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक राजेन्द्र कुमार जाटव, प्रभारी प्राचार्य अर्चना शर्मा, उप-प्राचार्य प्रदीप झा और सभी शिक्षकों, समस्त विद्यालय परिवार द्वारा बधाई देकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।