खूबत घाटी ब्लैक स्पॉट पर पुलिस ने 500 वाहन चालकों को दी समझाइश, नियमों का पालन करने वालों का किया सम्मान

Shivpuri First
0
शिवपुरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे यातायात जागरूकता माह के तहत शुक्रवार को शिवपुरी पुलिस ने खूबत घाटी के ब्लैक स्पॉट पर एक विशेष अभियान चलाया। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक यातायात पुलिस ने लगभग 500 वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

ब्लैक स्पॉट का महत्व समझाया -

यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि आज पुलिस ने वाहन चालकों को ब्लैक स्पॉट के बारे में बताया। ब्लैक स्पॉट वह 500 मीटर का क्षेत्र होता है, जहां एक वर्ष में पांच या उससे अधिक मौतें हो चुकी हों। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पंपलेट वितरित किए और हेलमेट न पहनने वालों को मौके पर ही हेलमेट दिए।

117 मौतें हुई थीं हेलमेट न पहनने से -

यातायात प्रभारी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष 2024 में जिले में बिना हेलमेट के वाहन चलाने के कारण 117 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की। आज जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर रहे थे, उन्हें पुलिस ने पुष्प देकर सम्मानित किया। साथ ही, 20 बाइक चालकों को मुफ्त में हेलमेट वितरित किए गए। इस दौरान सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष और पूरा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)