घने कोहरे की बजह से आपस में टकराये 5 वाहन, एनएच- 27 पर हुई दुर्घटना, एक ही पट्टी पर टकराये वाहन जिनमें बस, ट्रक और कार शामिल

Shivpuri First
0

शिवपुरी के सुरवाया थाना क्षेत्र के एनएच- 27 अमोला घाटी पर घने कोहरे के चलते करीब पांच वाहन एक दूसरे से टकरा गये। इस घटना में वाहन सवारों को मामूली चोंटे आई हैं। जिनका प्राथमिक उपचार नजदीकी अस्पताल में कराया गया। घटना आज शनिवार की सुबह 8 बजे की बताई गई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुरवाया थाना पुलिस ने वाहनों को हाइवे से हटवाकर जाम को खुलवाया।  

जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही जिले में घना कोहरा छाया हुआ था। बिजिबिलिटी करीब 50 मीटर की थी। घने कोहरे के बीच मुर्गी दाना से भरा एक ट्रक सुरवाया थाना क्षेत्र के एनएच - 27 अमोला घाटी से होकर झांसी की ओर जा रहा था। तभी सुबह आठ बजे घने कोहरे की बजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। इसके कुछ ही देर के बाद एक बस, एक ट्रक और एक कार आपस में टकरा गए। बताया गया हैं कि दो अन्य वाहन भी इन वाहनों में टकराए थे। लेकिन वह मामूली छतिग्रस्त हुए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुरवाया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइवे की दूसरी पट्टी से आवागवन को शुरू कराया। बाद में दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को हाइवे से हटवाया। इस घटना में वाहन सवारों को मामूली चोंटे आई थी। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)