शिवपुरी शहर में नशे के खिलाफ शिवपुरी पुलिस का अभियान लगातार जारी है। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन के पीछे माल गोदाम के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 19.78 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस स्मैक की बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है।
रेलवे स्टेशन के पीछे संदिग्ध दिखा, पुलिस ने पकड़ा -
कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पीछे माल गोदाम के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को अपनी ओर आते देख युवक भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 19.78 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
आरोपी से पूछताछ जारी -
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह स्मैक बेचने का काम करता है। पुलिस उससे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्मैक की यह खेप कहां से आई थी और कौन-कौन लोग इस कारोबार में शामिल हैं।