शिवपुरी जिले भर में आज पुलिस द्वारा वाहनों पर लगे हूटर तथा नेम प्लेट हटवाने की कार्रवाई की गई हैं। इस दौरान पुलिस ने शासकीय सेवा में अटैच वाहन, राजनतिक दलों के पदों की पट्टिका सहित हूटर हटाने की कार्यवाही की गई है। बता दें कि शिवपुरी पुलिस यातायात जागरूकता माह मना रही हैं। एक ओर पुलिस जिले भर में यातायात को लेकर जागरूक कर रही हैं वहीँ दूसरी ओर कार्यवाही भी कर रही हैं। दो दिन पहले एडिशनल एसपी ने एक वीडियो सन्देश जारी कर सभी वाहनों मालिकों से अपने वाहनों पर से हूटर और नेम प्लेट हटा लेने की अपील की थी।
आज शहर के अलग अलग मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस द्वारा वाहनों पर लगे हूटर तथा नेम प्लेट हटाने की कार्यवाही की हैं। शहर में यह कार्यवाही कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ और यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा की गई। जिन वाहनों को अवैध रूप से लगी नेम प्लेट और पदों की प्लेट्स को लेकर पुलिस ने कार्यवाही की जद में लिया उनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर मंत्री, अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के अधिष्ठाता, आरजीपीवी के डायरेक्टर की कार अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी महासंगठन मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी लिखी कार, अध्यक्ष भारतीय किसान संघ संभाग ग्वालियर के अलावा जनपद सीईओ और एसडीओ आदि सहित कई अधिकारियों और नेताओं के वाहनों को कार्यवाही की जद में लिया गया।
यातयात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि शाम 5 बजे तक जिले भर में 132 कारों से हूटर हटाने की कार्यवाही की गई हैं। कइयों पर चालानी कार्यवाही भी की गई हैं। पुलिस की यह कार्यवाही देर शाम तक जारी रहेगी।