शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में स्थित श्री जगतपुर हनुमान मंदिर में एक चमत्कारी घटना देखने को मिली। मंदिर में भैया राठौर नामक श्रद्धालु द्वारा पाठ के दौरान अचानक एक वानर ने आकर उनके सिर पर बैठकर आशीर्वाद दिया। यह घटना वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए कौतूहल और आस्था का विषय बन गई।
देखें वीडियो -
जानकारी के मुताबिक, भैया राठौर अपनी किसी विशेष मनोकामना को लेकर मंदिर में पाठ कर रहे थे। पाठ के दौरान एक वानर ने आकर न केवल उनके सिर पर स्थान लिया, बल्कि ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वह आशीर्वाद दे रहा हो। इस घटना को लोग हनुमान जी की कृपा और चमत्कार मान रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह वानर करीब 10 मिनट तक भैया राठौर के सिर पर बैठा रहा। इस दौरान उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और फिर खुद ही मंदिर से चला गया। भैया राठौर ने इसे अपनी मनोकामना पूर्ण होने का संकेत मानते हुए हनुमान जी का धन्यवाद किया।
घटना के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। लोग इसे हनुमान जी की कृपा मानकर दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यह घटना न केवल अद्भुत है, बल्कि आस्था को और मजबूत करने वाली है।
मंदिर में मौजूद श्रद्धालु ने कहा, "यह हनुमान जी का चमत्कार है। हम सबने देखा कि वानर ने भैया राठौर के सिर पर हाथ रखा और फिर शांतिपूर्वक चला गया।"
यह घटना पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है। श्रद्धालु इसे हनुमान जी की महिमा और भक्ति की शक्ति का प्रमाण मान रहे हैं।