शिवपुरी के राउटोरा गांव में सनसनीखेज हत्याकांड, पति-पत्नी और पड़ोसी की हत्या triple murder

Shivpuri First
0



शिवपुरी जिले के मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव में आज रात एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें अज्ञात हत्यारे ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही घटना स्टाल पर पहले एसपी अमन सिंह राठौड़ और बाद में डीआईजी अमित सांघी भी पहुंच गए। मौके पर डॉग स्कॉट और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम सहित साइवर टीम को भी बुलाया गया हैं। पुलिस ट्रिपल मर्डर की बारीकी से जांच कर रही हैं।  

जानकारी के मुताबिक़ कि यह त्रासदी रात के समय उस वक्त हुई जब सीताराम लोधी (75 वर्ष), उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70 वर्ष) और उनके पास में रहने वाली सूरज बाई (65 वर्ष) अपने घर में सो रहे थे। यहां रात में अज्ञात कारणों के कहते तीनों की ह्त्या कर दी गई। सुबह बुजुर्ग दंपति के नाती के पहुंचने पर ह्त्या का पता लग सका। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि सभी तीनों के शव घर में पड़े हुए थे। सीताराम लोधी के गले में फंदा लगा था, मुन्नी बाई के सिर में चोटें थीं, जबकि सूरज बाई का गला दबाकर हत्या की गई थी।

बताया गया है कि बुजुर्ग दंपति गांव के बाहर एक कमरे में दुकान संचालित करते थे। इसके चलते उनके पास पैसे भी रहते थे। अज्ञात चोर दोनों महिलाओं के पहले हुए पांव के राउसड़ ओर नाक की नथनी भी ले गए है। सुरेन्द्र लोधी का कहना है कि यह ह्त्या लूट और चोरी के इरादे से की गई हैं। उसके दादा के हाथ पैर नहीं चल पाते थे, उन्हें फांसी के फंदे पर लटका कर सुसाइड बताने का प्रयास किया गया है। उनके जेवरात के साथ पैसे भी चोरी किए गए है।

इस मामले में डीआईजी अमित सांघी का कहना हैं कि तीन लोगों की ह्त्या हुई हैं। प्रथम दृष्ट्या ह्त्या का गला दबाने से प्रतीत हो रही हैं। ह्त्या किन कारणों के चलते की गई। इसकी असल बजह सामने नहीं आ सकी हैं। पुलिस की अलग अलग टीम पड़ताल में जुटी हुई हैं। पुलिस जल्द ही इस ह्त्या कांड का खुलासा करेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)