शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे के केदारेश्वर नदी में एक कियोस्क संचालक ने आत्महत्या कर ली। युवक का शव शनिवार को एसडीईआरएफ की टीम ने बरामद किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक़ 24 वर्षीय कुलदीप पुत्र बृंदावन बैरागी, जो पोहरी में स्टेट बैंक के पास कियोस्क संचालित करता था, कुलदीप ने शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे केदारेश्वर नदी में छलांग लगा दी थी। नदी में गिरने की आवाज एक चरवाहे ने सुनी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस को नदी किनारे कुलदीप की बाइक, मोबाइल और चाबी मिली थी। लेकिन युवक का सुराग नहीं लग सका था। शुक्रवार शाम को एसडीईआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को दोबारा तलाश शुरू की गई, और दोपहर में कुलदीप का शव नदी से बरामद किया गया।
शादी से पहले सुसाइड -
बता दें कि कुलदीप की फरवरी में शादी होने वाली थी। घटना से पहले उसने अपनी मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात की थी। बताया जा रहा है कि आखिरी कॉल के दौरान उसने कुछ परेशानियां जाहिर की थीं। पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। कुलदीप के सुसाइड से परिवार और मंगेतर गहरे सदमे में हैं। गांव में इस घटना से शोक का माहौल है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।