पत्नी को मायके से लाने पहुंचे युवक के साथ मारपीट, ससुरालियों पर पत्नी को गायब करने का आरोप missing wife

Shivpuri First
0
राजस्थान के बूंदी जिले के रौजना गांव के रहने वाले रामफूल मोंगिया ने शिवपुरी एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी पत्नी को वापस लाने और ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है। रामफूल का आरोप है कि शादी के महज एक महीने बाद ही पत्नी मायके चली गई थी और अब वह गायब है। ससुराल पहुंचने पर उसके साथ मारपीट की गई।

रामफूल मोंगिया ने बताया कि उसकी शादी पिछले महीने सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने करीब 10 दिन ससुराल में बिताए और फिर मायके चली गई। जब रामफूल उसे वापस लाने के लिए ससुराल पहुंचा तो वहां पत्नी नहीं मिली।

युवक का आरोप है कि जब उसने सास-ससुर से पत्नी के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे धमकाया। ससुर और साले ने उसके साथ मारपीट की और भगा दिया।

पत्नी को गायब करने का आरोप - 

रामफूल ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को ससुरालवालों ने किसी और के साथ भेज दिया है। गांव में पूछताछ करने पर उसे इस बात का पता चला। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी अपने साथ सोने का हार, अंगूठी और एक मोबाइल भी ले गई थी।

रामफूल ने शिवपुरी एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है। उसने पत्नी को वापस दिलाने, सामान को बरामद करने और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)