शिवपुरी में माफियाओं के हौंसले बुलंद पत्रकार के साथ मारपीट, खींच लिया था करतूत का फोटो, उजाड़ने में लगा था माफिया मुक्तिधाम की जमीन

Shivpuri First
0

शिवपुरी मुख्यालय पर मुक्तिधाम पर माफियाओं द्वारा की जा रही अवैध मुरम की खुदाई के फोटो खींचने पर प्रिंट मीडियाकर्मी के साथ माफियाओं ने मारपीट कर उसका वाहन में डालकर अपरहण करने का प्रयास किया। 

मीडियाकर्मी ने एक स्कूल में घुसकर अपनी जैसे-जैसे अपनी जान बचाई। हालांकि मारपीट और अपरहण के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन तब तक आरोपी कार में सवार होकर भाग गए थे। बता दें कि माफियाओं के बुलंद हौसलों की बजह से खनन क्षेत्र के आस पास रह रहे लोग दहशत में बने हुए हैं। 


मुक्तिधाम पर चल रहा था मुरम की अवैध खुदाई का काम -


जानकारी के मुताबिक़ फतेहपुर क्षेत्र के मुक्तिधाम पर द्वारा आज सुबह अवैध रूप से मुरम की खुदाई काम चल रहा है। प्रिंट मीडिया कर्मी देवेन्द्र समाधिया का कहना हैं आज सुबह वह अपने बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। तभी मुक्तिधाम की ओर से एक मुरम से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी। थोड़ी देर रुकने ने बाद और ट्रैक्टर-ट्रॉली मुरम भरकर मुक्तिधाम की ओर से निकले थे। इसके बाद वह अपनी बाइक पर सवार होकर मुक्ति धाम पर पहुंचे थे। यहां अवैध रूप से मुरम की खुदाई की जा रही थी। पूछताछ में एक मजदूर में मुरम खुदवाने वाले का नाम गजराज रावत बताया था। इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर मुक्तिधाम से चल दिए थे। कुछ दूरी पर चलने के बाद विद्यापीठ स्कूल से करीब 50 मीटर पहले बाइक के सामने कार अड़ाकर रोक लिया गया था। कार से कुछ लोग उतरे थे। जिसके द्वारा मुरम की खुदाई के फोटो खींचने की कहते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया था। माफियाओं ने उन्हें जबरजस्ती कार में बैठाने का प्रयास किया। माफिया उनके स्वैटर को पकडकर कार में पटकने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने स्वैटर को उतारकर अपने आप को छुड़ाया और स्कूल में घुसकर अपनी जान बचाई।   


मुक्तिधाम की जमीन को कर चुका हैं खोखला -


जानकारी के मुताबिक़ शहर के फतेहपुर क्षेत्र के मुक्तिधाम पर लंबे समय से गजराज रावत और उसके सहयोगियों के द्वारा राजनितिक संरक्षण के चलते किया गया। क्षेत्र क्षेत्रवासियों ने इसकी कई शिकायतें प्रशासन को दर्ज कराई थी। लेकिन प्रशासन द्वारा मुक्तिधाम में हो रहे अवैध रूप से मुरम खनन पर रोक नहीं लगाई। क्षेत्रवासियों का कहना हैं अंतिम संस्कार को शव ले जाने में परेशानी होती हैं। यहां रास्ते के दोनों ओर गहरी खाई खनन माफियाओं के द्वारा कर दी गई हैं। लेकिन शिकायत के बाद भी प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की। 


2940 घन मीटर मुरम खोदना कागजों में दर्ज -


खनन माफिया गजराज रावत अपने राजनीतिक रसूख के चलते शहर के कठमई और फतेहपुर क्षेत्र के साथ आस पास के ग्रामीणों इलाकों में अवैध रूप से मुरम की खुदाई का काम करता हुआ आ रहा हैं। कई शिकायतों के बाद प्रशासन ने कार्यवाही भी की हैं। माइनिंग विभाग में साल 2024 में गजराज रावत और भूरा रावत पर दर्ज तीन प्रकरणों में 2940 घन मीटर मुरम खोदना पाया गया। यह मात्रा महज तीन प्रकरणों में दर्ज हैं। वहीँ कोतवाली में भी अवैध खनन के मामले में गजराज रावत और भूरा रावत पर तीन मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद खनन माफिया गजराज रावत द्वारा दिनदहाड़े और रात अवैध खनन का कार्य बेखौफ किया जा रहा हैं। 


इस मामले में कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ का कहना हैं कि इस मामले में गजराज रावत और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। वहीँ माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास ने मुक्तिधाम पर हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की बात कही हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)