चौराहे पर आत्मदाह की धमकी देने पहुंचा युवक, रात में वीडियो किया था वायरल, प्रधान आरक्षक पर प्रताड़ना और रिश्वतखोरी का आरोप

Shivpuri First
0
शिवपुरी शहर के पोहरी चौराहे पर बुधवार को एक युवक ने आत्मदाह करने की धमकी दी। इससे पहले मंगलवार रात उसने एक वीडियो जारी कर प्रधान आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाए और न्याय की मांग करते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी थी। पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर युवक को समझाया और एसडीओपी कार्यालय ले जाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

क्या है मामला -

युवक की पहचान रिंकू तोमर पुत्र शेर सिंह तोमर के रूप में हुई है, जो शिवपुरी के वायपास क्षेत्र का निवासी है। रिंकू ने मंगलवार रात सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि देहात थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक विनय जाटव उसे पिछले दो साल से परेशान कर रहे हैं। रिंकू ने बताया कि वह पहले कार खरीदने और बेचने का कारोबार करता था। इसी सिलसिले में उसके खिलाफ देहात थाना में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वह जमानत पर है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। रिंकू का आरोप है कि प्रधान आरक्षक विनय जाटव, जो इस केस के विवेचना अधिकारी थे, उससे रिश्वत मांगते रहे और पैसे लेने के बाद भी परेशान करते रहे।

आत्मदाह की धमकी -

रिंकू ने वीडियो में बुधवार सुबह पोहरी चौराहे पर धरना देने और शाम 5 बजे तक न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। जैसे ही वह चौराहे पर पहुंचा, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे समझाया और एसडीओपी कार्यालय ले गई। मौके पर एसडीओपी संजय चतुर्वेदी और कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ पहुंचे। उन्होंने रिंकू की समस्याएं सुनीं। रिंकू तोमर ने कहा, "प्रधान आरक्षक द्वारा लगातार पैसे की मांग और प्रताड़ना से परेशान होकर मैंने आत्मदाह का कदम उठाने का निर्णय लिया हैं। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने कहा, "युवक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं। यदि प्रधान आरक्षक के खिलाफ आरोप सही पाए जाते हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।"
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)