शिवपुरी जिले की मगरौनी चौकी अंतर्गत फारेस्ट चौकी पर विद्युत लाइन का काम करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के स्वजनों का आरोप है कि उसका पद सिक्योरिटी गार्ड का है, उसे जबरन दबाब डालकर विद्युत लाइन पर काम करने के लिए चढ़ा गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पुत्र रामजीत बघेल उम्र 24 साल निवासी कारोवावह थाना सीहोर विद्युत वितरण कंपनी में आउट सोर्स से सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था।
भूपेंद्र बघेल के भाई हरिनिवास के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी के एई श्रीवास्तव, जेई राहुल ओहरी व लाइन मैन नरेश कुशवाह उस पर विद्युत पोल पर चढ़कर काम करने के लिए दबाब बनाते थे। इसी क्रम में गुरूवार को भी उसे जबरन दबाब बनाकर काम करने के लिए मगरौनी फारेस्ट चौकी पर भेज दिया गया। लाइन मेंटीनेंस पर थी, इसलिए विद्युत सप्लाई बंद थी। हरिनिवास के अनुसार अधिकारियों ने उसे जबरन विद्युत पोल पर चढ़ा दिया, काम करने के दौरान ही अचानक विद्युत सप्लाई शुरू कर दी गई, जिससे भूपेंद्र को करंट लग गया। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। भूपेंद्र को उपचार के लिए नरवर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।