शिवपुरी जिले के पत्रकारों ने एकजुट होकर पत्रकार देवेंद्र समाधिया पर हुए हमले के विरोध में आज एसपी ऑफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुरम माफिया गजराज रावत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई।
पत्रकार देवेंद्र समाधिया मुरम खनन से संबंधित खबर की कवरेज कर रहे थे, जब मुरम माफिया गजराज रावत ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि रावत ने न केवल हमला किया, बल्कि देवेंद्र का अपहरण करने की भी कोशिश की। इस घटना के बाद जिले के पत्रकार संगठनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकारों की मांगें:
1. गजराज रावत पर कार्रवाई:
गजराज रावत पर रासुका लगाई जाए और उसे जिलाबदर किया जाए।
हमले में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
2. पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट:
राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे।
3. पुलिस प्रोटेक्शन:
कवरेज के दौरान पत्रकारों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।
4. निष्पक्ष जांच:
पत्रकारों के खिलाफ आने वाली शिकायतों की निष्पक्ष जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति हो।
5. सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन:
जिले में एक विशेष पत्रकार सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाए।
एकजुटता का प्रदर्शन
ज्ञापन सौंपने के दौरान सभी प्रमुख पत्रकार संगठनों ने अपनी एकजुटता प्रदर्शित की। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकारों पर हमले बंद नहीं हुए तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।