करैरा पुलिस ने चोरी गई मूंगफली की 55 बोरियां बरामद की, दो आरोपी गिरफ्तार peanut theft

Shivpuri First
0
शिवपुरी जिले के थाना करैरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई मूंगफली की 55 बोरियां बरामद कर ली हैं। साथ ही, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।

थाना करैरा क्षेत्र में रहने वाले मनीष जैन (37), निवासी वन विभाग बैरियर के सामने, ने अपने गोदाम से मूंगफली की 55 बोरियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 939/24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना से सुलझा मामला - 

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा चोरी के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए थे। अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के निर्देशन में करैरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक कुशवाह (29), निवासी श्योपुरा रोड, गिर्राज होटल के पास, और राकेश कुशवाह (35), निवासी लुहारपुरा, वार्ड क्रमांक 01, ने पूछताछ के दौरान चोरी करना स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर मूंगफली की 55 बोरियां बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका - 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, सउनि चरण सिंह, आरक्षक हरेन्द्र गुर्जर, सुरेन्द्र रावत, राधेश्याम जादौन, मत्स्येन्द्र सिंह गुर्जर, सोनू श्रीवास्तव, गजेन्द्र शर्मा और सत्येन्द्र सिंह सिकरवार की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)