शिवपुरी। राजस्थान के भरतपुर जिले के लेबर कॉन्ट्रेक्टर को शिवपुरी जिले के पोहरी में पैसा डबल करने के झांसे में फंसाकर 55 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पोहरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
लेबर दिलाने के नाम पोहरी बुलाया -
भरतपुर जिले के निवासी विशाल पुत्र नेमीचंद गोस्वामी (45) ने पुलिस को बताया कि वह लेबर कॉन्ट्रेक्टर हैं और विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए मजदूर उपलब्ध कराते हैं। कुछ समय पहले एक निर्माण साइट पर उनकी मुलाकात पोहरी के जितेंद्र उर्फ श्रीधर गुर्जर से हुई थी। विशाल ने बताया कि जितेंद्र पहले भी उनके लिए लेबर उपलब्ध करा चुका था। 19 दिसंबर को, जयपुर में एक नई साइट के लिए लेबर की आवश्यकता होने पर उन्होंने जितेंद्र से संपर्क किया। जितेंद्र ने उन्हें पोहरी बुलाकर लेबर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
22 दिसंबर को पोहरी पहुंचा कॉन्ट्रेक्टर -
विशाल अपने साथियों पुष्पेंद्र ठाकुर, राजू जाट, क्लान जाट और घासीलाल जाट के साथ 22 दिसंबर को पोहरी पहुंचे। यहां जितेंद्र ने पैसा डबल करने की योजना बताकर विशाल से 55 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद न तो पैसा डबल किया गया और न ही लेबर उपलब्ध कराई गई। जब विशाल ने रकम वापस मांगी, तो जितेंद्र ने पैसे लौटाने से मना कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला -
विशाल की शिकायत पर पोहरी पुलिस ने जितेंद्र उर्फ श्रीधर पुत्र रघुराज गुर्जर के खिलाफ धारा 316(2) और 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पोहरी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
कॉन्ट्रेक्टर और साथी परेशान -
विशाल और उनके साथी इस धोखाधड़ी से बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि वे जितेंद्र पर भरोसा कर पोहरी आए थे, लेकिन अब न केवल उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि साइट पर काम में भी बाधा आई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेबर कॉन्ट्रेक्टर ने भी उम्मीद जताई है कि न्याय मिलेगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई है।